के.के.पाठक के मोर्चा थामते ही एक्शन में पुलिस, पटना के होटल में शराब पार्टी करते धराये कई लोग

शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस अब एक्शन में आ गई है. पटना में एक होटल मेे छापेमारी की गई जहां शराब पार्टी करते कुछ लोगों को पकड़ा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 8:20 PM

पटना में शराबबंदी को लेकर प्रशासन एक्शन में है. शहर के एक होटल में छापेमारी की गई जहां शराब पार्टी करते हुए कुछ लड़कों को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है. आशियाना इलाके के होटल में छापेमारी जारी है.

पटना के होटल अमन में शुक्रवार देर शाम को पुलिस ने रेड मारा. इस दौरान दो कमरों के अंदर कुछ लोगों को शराब पार्टी करते धर लिया गया. मौके पर से पुलिस ने शराब की कुछ बोतलें भी बरामद की है. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी ही है.

बताया जा रहा है कि दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने कई लोग पटना आए थे. इसी क्रम में होटल में ठहरे इन लोगों ने शराब पार्टी की है.मौके पर धराये कई लोगों में अधिकतर भागलपुर के बताये जा रहे हैं. पुलिस ने दो कमरों में रेड मारा है. अभी पकड़े गये लड़कों की मेडिकल जांच की जाएगी. बता दें कि शराबबंदी को लेकर बिहार में अभी माहौल बेहद गरम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में ही इसपर समीक्षा बैठक की और कड़े निर्देश दिये हैं.

शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए नीतीश सरकार ने कड़क मिजाज अधिकारी के.के. पाठक को वापस बुलाया है. बिहार में 2016 में जब शराबबंदी कानून लागू की गइ थी तब के.के.पाठक के हाथों में ही इसे सफल बनाने कमान सौंपी गई थी.

सीएम नीतीश कुमार ने के. के. पाठक को एकबार फिर शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी दे दी है. पदभार ग्रहण करते ही पाठक के आने की धमक दिखनी शुरू हो गई है. पटना में जिला प्रशासन ने होटलों में ठहरने के लिए अब नये निर्देश भी जारी किये हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version