पीयू में वोटर जागरूकता के लिए बनायी शृंखला

पटना यूनिवर्सिटी में वोटर जागरूकता के लिए एनएसएस सामाजिक विज्ञान इकाई की ओर से मानव शृंखला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 1:31 AM

पटना. पटना यूनिवर्सिटी में वोटर जागरूकता के लिए एनएसएस सामाजिक विज्ञान इकाई की ओर से मानव शृंखला का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत सामाजिक विज्ञान इकाई ने वोटर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया था. कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने मानव शृंखला बना कर वोटर जागरूकता के महत्व पर ध्यान आकर्षित किया. इसमें कार्यपालक पदाधिकारी अनुपमा, एनएसएस पदाधिकारी डॉ सुनीता रॉय, डॉ राकेश रंजन, डॉ रिपुण्य कुमार, डॉ सुप्रिया कृष्णा, डॉ मनोज प्रभाकर, डॉ सरोज सिन्हा, डॉ शारदा प्रवाल, डॉ कामेश्वर पंडित, डॉ विद्यानंद विधाता, प्रो अमित कुमार की अहम भूमिका रही. एनएसएस के समूहकर्ता नितिन विटू, राष्ट्रीय सेवकों में यश राज, पिंकी, मिताली, अंकिता, आकांक्षा, अंजली गौतम, चंदन, ओम, हिमांशु, विजय आनंद, तुषार कांत, नारायण, धीरज आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है