पालीगंज में सोन नहर में स्काॅर्पियो पलटी, मां-बेटी की मौत, दो घायल

patna news: पालीगंज. थाना क्षेत्र के महाबलीपुर गांव स्थित छोटी सोन नहर में पुल के पास रविवार को एक स्काॅर्पियो अनियंत्रित पलट गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 18, 2025 12:46 AM

पालीगंज . थाना क्षेत्र के महाबलीपुर गांव स्थित छोटी सोन नहर में पुल के पास रविवार को एक स्काॅर्पियो अनियंत्रित पलट गयी. इस घटना में स्काॅर्पियो में सवार मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पालीगंज पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया. मृतकों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मठिया मेघवाल निवासी 68 वर्षीय सायरा खातून व 25 वर्षीय उसकी बेटी रुकसाना परवीन के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान मो हैदर आलम व मो एहसान अंसारी के रूप में हुई है. मौके पर घायल सरफराज आलम ने बताया कि सभी बेतिया से औरंगाबाद जिले के नवीनगर जा रहे थे इसी दौरान महाबलीपुर के पास छोटी सोन नहर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. सूचना प्राप्त होने के बाद परिजन यहां पहुंचे हैं. घटना में मेरी सास और मेरी पत्नी की मौत हो गयी है. घटना में चालक व महिला के दामाद गंभीर रूप से घायल हैं. पालीगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि महाबलीपुर के पास एक छोटी नहर में स्कॉर्पियो पलट जाने की सूचना पर सवार सभी घायलों को अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने दो महिला को मृत घोषित कर दिया. दोनों रिश्ते में मां-बेटी थी. फिलहाल इस घटना में दो लोग घायल हैं. इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है