छात्रवृत्ति फिर से लागू होनी चाहिए : यूथ फ्रंट

एससी-एसटी यूथ फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से संवैधानिक अधिकार संवाद का आयोजन एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में किया गया.

By ANURAG PRADHAN | September 7, 2025 9:27 PM

संवाददाता, पटना एससी-एसटी यूथ फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से संवैधानिक अधिकार संवाद का आयोजन एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में किया गया. यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंटू पासवान के नेतृत्व में दलितों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न के बढ़ते मामले को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के पौत्र डॉ भीमराव यशवंत आंबेडकर व सदन लाल प्रियदर्शी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. राष्ट्रीय अध्यक्ष मंटू पासवान ने कहा कि छात्रवृत्ति फिर से लागू होनी चाहिए, ताकि लाखों छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा प्रात कर सकें. भीमराव यशवंत आंबेडकर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रोमोशन में आरक्षण कई वर्षों से बंद है, छात्रवृत्ति बंद होने से बिहार के लाखों एससी-एसटी छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रभारी कामेश्वर कुमार, राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर अरुण कुमार, नेशनल सलाहकार सुबच्चन राम, राजा राम, जयमाला पासवान, मंशा कुमारी, मनजीत कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है