गौराबौराम से वीआइपी के संतोष सहनी महागठबंधन के उम्मीदवार घोषित, तेजस्वी ने दिया जीत का आशीर्वाद

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को घोषित किया गया.

By RAKESH RANJAN | October 31, 2025 1:36 AM

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को घोषित किया गया. वहीं, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उम्मीदवार संतोष सहनी को विजय का आशीर्वाद दिया. तेजस्वी ने इस क्रम में उपस्थित लोगों से संतोष सहनी को विजयी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राजद के सिंबल पर अफजल अली ने नामांकन भरा था. वे भी मेरे छोटे भाई की तरह हैं. उन्होंने अफजल अली को एमएलसी बनाने का भरोसा देते हुए कहा कि आप महागठबंधन के प्रत्याशी संतोष सहनी को विजयी बनाने में अपनी भूमिका निभायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है