संजय झा का राजद सुप्रीमो पर हमला
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने शुक्रवार को एक्स हैंडल पर लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के लिए जहां भी जा रहा हूं, एनडीए के पक्ष में लहर जैसी स्थिति साफ दिख रही है.
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने शुक्रवार को एक्स हैंडल पर लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के लिए जहां भी जा रहा हूं, एनडीए के पक्ष में लहर जैसी स्थिति साफ दिख रही है. प्रदेश की माताओं-बहनों, वरिष्ठ जनों सहित सभी लोगों का यही कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विकास करके उनके जीवन स्तर को सुधारा है. बिना किसी भेदभाव के उन्हें सुविधा, सुरक्षा और सम्मान दिया है. इसलिये लोग नीतीश कुमार को ही फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए उत्साहित हैं. अपने एक्स हैंडल पर संजय कुमार झा ने लिखा है किइस विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता को विकास की जमीनी हकीकत और खोखले वादों के हवाई किले में से एक का चुनाव करना है. महागठबंधन ने आखिर तय कर लिया कि घोटाले का आरोपित ही उनका सीएम फेस होगा! देश में भ्रष्टाचार की पर्याय कांग्रेस पार्टी ने अपने फेल नेता को बिहार में ‘जननायक’ बताने के लिए तमाम हथकंडे अपनाये. खूब तमाशा किया, लेकिन जब उसका कोई नैरेटिव काम नहीं आया, तब कांग्रेस ने बिहार में भ्रष्टाचार के पर्याय परिवार के आगे फिर से सरेंडर कर दिया! प्रदेश में जंगलराज की स्थापना करने वाले कुछ नेता खुद को पिछड़े समाज का रहनुमा बताते नहीं थकते हैं. उन्हें बिहार की जनता को जरूर बताना चाहिए कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पत्नी और मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने के लिए अपने पुत्र से अधिक योग्य पिछड़ा समाज का कोई दूसरा नेता नहीं मिला?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
