Video: फिर से नीतीश या इस बार भाजपा का होगा मुख्यमंत्री? सम्राट चौधरी ने बताया, एनडीए जीती तो क्या होगा

Video: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में बताया कि अगर एनडीए आगामी बिहार चुनाव जीत जाती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे, या कोई भाजपा का नेता सीएम बनेगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 15, 2025 4:05 PM

बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान अब होना है. प्रभात खबर ने संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बिहार के सियासी दिग्गज पहुंचे और संवाद में हिस्सा लिया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बातचीत के दौरान एनडीए के सीएम फेस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाती. आगामी चुनाव के परिणाम अगर एनडीए के पक्ष में आए तो क्या नीतीश कुमार ही सीएम होंगे? उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जब बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के पक्ष में परिणाम आए और भाजपा को जदयू से अधिक सीटों पर जीत मिली, तो नीतीश कुमार से जेपी नड्डा और पीएम मोदी की क्या बातचीत हुई थी.