Video: ‘मारा क्यों, बाहर निकल…’ बिहार में DIG के एस्कॉर्ट की पुलिस को महिलाओं ने घेरा

Video: बिहार के समस्तीपुर की सड़क पर एक अन्य जिले के पुलिस अधिकारी की गाड़ी चल रही थी. उस गाड़ी के साथ चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी की पुलिस को महिलाओं ने घेर लिया. पुलिस पर थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाकर हंगामा किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 20, 2025 10:34 AM

Bihar Viral Video: समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर रेल गुमटी के पास शनिवार की शाम को पुलिस और एक कार सवार लोगों के बीच घमासान मच गया. साइड लेने के दौरान एक वीआईपी के गाड़ी के पीछे चल रहे पुलिस एस्कॉर्ट  गाड़ी ने साइड लेने के दौरान एक बोलेरो चालक पर हाथ चला दिया जिससे वहां नोक-झोंक बढ़ गयी.

पुलिस से भिड़े कार सवार लोग

नोकझोंक से माहौल गर्म हो गया. गाड़ी में सवार सभी महिला व पुरुष गाड़ी से उतर गए और पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी को घेरकर हंगमा खड़ा कर दिया. जिसके कारण कुछ देर के लिए समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य मार्ग जाम हो गया. दोनों ओर से गाड़ीयों की कतार लग गईं थी.

ALSO READ: बिहार में तीन जिगरी दोस्तों की एकसाथ जली चिता, साथ-साथ खेले-पढ़े और साथ ही छोड़ दी दुनिया

डीएसपी समेत थाने की टीम पहुंची तो मामला संभला

सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी-2 विजय महतो, मथुरापुर व कल्याणपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया गया.

बेगूसराय डीआइजी के एस्कॉर्ट टीम की थी गाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, उक्त बोलोरो चालक कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना के करुआ गांव का रहने बाला बताया गया है. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष अश्वथामा कुमार ने बताया कि ओवरटेक के कारण यह घटना हुई थी. मामला वहीं खत्म कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार वह गाड़ी बेगूसराय डीआईजी के एस्कॉर्ट टीम की थी, जो दरभंगा की तरफ जा रहे थे.