बिहार : ‘3000 रुपये दो, तब काम होगा’- पुलिस अधिकारी का पैसा मांगते Video Viral

Bihar police viral video : उजियारपुर थाना में पदस्थापित एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी द्वारा थाना क्षेत्र के सैदपुर जाहिद निवासी मो. सितारे से काम के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जिसमे वह युवक से काम के बदले 3 हजार रुपये की मांग कर रहे है.

By Prabhat Khabar | December 19, 2020 7:58 PM

Bihar News : उजियारपुर थाना में पदस्थापित एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी द्वारा थाना क्षेत्र के सैदपुर जाहिद निवासी मो. सितारे से काम के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जिसमे वह युवक से काम के बदले 3 हजार रुपये की मांग कर रहे है.

इस संबंध में पीड़ित युवक का कहना है कि एक साल पहले 12/10/2019 को उसकी टीवीएस अपाची बाइक संख्या बीआर33टी1702 चोरी हो गई थी. इसको लेकर उसने उजियारपुर थाना की पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया था.आवेदन में चेचिस नंबर लिखने के दौरान एक-दो अंक मिस्टेक हो गया था. उसे सुधारने के नाम पर एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी एक साल से दौरा रहे है.सुधार के नाम पर तीन हजार रुपए की मांग की. वहीं पैसा नहीं देने पर उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को दौड़ते रहने की बात कही.

वही एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि व्हाट्सएप के माध्यम से एक वीडियो पहुंचा है. वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा है कि उजियारपुर थाना के एएसआई उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी हैं जो एक व्यक्ति से पैसे मांग रहे हैं. इसकी जांच करते हुए एसपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

Also Read: Bihar News : श्रेयसी सिंह की नक्सलियों पर तगड़ी चोट, विधायक बनते ही लिया ये फैसला

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version