Video : “बिहार के हैं पर हमको बिहारी मत कहना” सोशल मीडिया पर वायरल हो रही साहिल कुमार की कविता

"देखो हम र को ड़ बोलेंगे, पर तुम इसे हमरी लाचारी मत कहना, बिहार के हैं हम पर हमको बिहारी मत कहना. सोशल मीडिया पर यह पंक्तियां बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर साहिल द्वारा अपलोड की गयी कविता लोगों को खूब भा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 4:52 PM

बिहार की ऐतिहासिक धरती पर पैदा होना अपने आप में गर्व की बात है परंतु कुछ लोगों की सोच की वजह से आज बिहारी शब्द को लोग अच्छी भावना से नहीं देखते हैं. अकसर बिहार से बाहर दूसरे शहरों में देखा जाता है कि लोग बिहार के लोगों और बिहारी शब्द का मजाक बनाते हैं. लेकिन अब एक लड़के ने अपनी कविता के माध्यम से ऐसे लोगों पर निशाना साधा है. साहिल कुमार की इस कविता को सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है. यह कविता लोगों को खूब भा रही है.

“बिहार के हैं, पर हमको बिहारी मत कहना”

बिहार के नालंदा जिले के साहिल की कविता का नाम ‘जागीर’ है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते इस वीडियो में साहिल कहते हैं “देखो हम र को ड़ बोलेंगे, पर तुम इसे हमरी लाचारी मत कहना, बिहार के हैं हम पर हमको बिहारी मत कहना. क्योंकि समाज में फैला है ऐसा बदहाली, बिहारी होना हो गया है गाली. तुम्ही हर बार इंसानियत को क्षेत्रियता के तराजू में तोलते हो. मॉम-डैड बिहार से थे, आई एम फ्रॉम डेल्ही बोलते हो.” साहिल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 6 महीने पहले अपलोड किया था. इस वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तक करोड़ों व्यू मिल चुका है.


कई लोगों ने शेयर किया साहिल का वीडियो 

साहिल की इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण समेत कई लोगों ने ट्विटर समेत अकि अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. बिहार से जुड़े कई लोग भी अब इसे शेयर इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि प्लेटफॉर्म पर पर शेयर करते हुए तारीफ कर रहे हैं. कई लोग वीडियो को शेयर करते हुए बिहारी होने पर गर्व की बात लिख रहे हैं. इस कविता में साहिल ने बड़े ही सहज और सरल शब्दों में बिहारियों, बाटी-चोखा, राज्य से निकली हस्तियों की बात समझाई है.

लोगों को पसंद आ रही साहिल की वीडियो 

साहिल के इस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर इंदिरा ब्रह्मा कहती हैं कि आप बहुत सुंदर लिखते हैं लेकिन जिस तरह से आप अभिव्यक्त करते हैं, वह उससे कहीं अधिक अद्भुत है. मैं आपके लिए सफलता के अलावा और कुछ नहीं चाहता क्योंकि आपके शब्दों में जितना वजन लगता है उससे कहीं अधिक वजन होता है. वहीं अज्जु झा ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेन्ट किया कि हंसी-हंसी में तगड़ी बात कह दी भाई ने. इसी तरह कई लोगों ने कई तरह के कमेन्ट किए हैं.

Next Article

Exit mobile version