छह सीटों पर हर राउंड में बदलता रहा गणित

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना ने इस बार रोमांच चरम पर रखा. पटना जिले की कई सीटों पर नतीजों के खेल हर राउंड में बदलते रहे.

By KUMAR PRABHAT | November 16, 2025 1:15 AM

पटना:

दानापुर : 15 राउंड के बाद बदला दानापुर विधानसभा का खेल : दानापुर विधानसभा का खेल लगभग आधे राउंडों की गिनती के बाद खेल बदला. यहां से राजद के रीतलाल राय पहले राउंड की काउंटिंग से बढ़त बनाये हुए थे. यहां कुल 30 राउंड वोटों की गिनती होनी थी. स्थिति ऐसी बनी कि 15 राउंड के वोटों की गिनती में भाजपा के रामकृपाल यादव को 53261 वोट मिले थे, जबकि राजद के रीतलाल राय 54724 लेकर आगे थे. वहीं 16वें राउंड की गिनती में रामकृपाल ने बढ़त ली और 16 वें राउंड के बाद रामकृपाल को 59538 वोट हो गये, जबकि रीतलाल राय 56139 वोटों के साथ पिछड़ गये. उसके बाद 30 राउंड तक वोटों की गिनती में रामकृपाल यादव ने बढ़त बनाये रखी. अंत में रीतलाल को सिर्फ 90744 वोट ही मिले और 119877 वोट लेकर रामकृपाल विजयी हो गये. बख्तियारपुर विधानसभा: पहले बढ़त, फिर चलता रहा उलटफेर का खेल : बख्तियारपुर विधानसभा में लोजपा रामविलास पार्टी के उम्मीदवार अरुण कुमार ने शुरुआत ही बढ़त के साथ की. पहले राउंड के बाद अरुण कुमार को 4054 मिले थे, जबकि राजद के अनिरुद्ध कुमार को मात्र 1816 ही वोट मिले थे. दूसरे राउंड में ही गणित बदल गया, और अनिरुद्ध कुमार को 4690 मिल गये और अरुण कुमार को 6701 से संतोष करना पड़ा. फिर तीसरे राउंड में अरुण कुमार ने लगातार बढ़त बनाये रखा. फिर 14वें राउंड में मामला उलट गया. 14वें से लेकर 21वें राउंड तक अनिरुद्ध कुमार ने बढ़त बनाये रखी. फिर 22वें राउंड में लगभग 488 वोटों से अरुण कुमार ने बढ़त बनायी. 28 राउंड की गिनती के बाद अरुण कुमार को मात्र 981 वोट से जीत मिली. यहां भी बदला खेल : बाढ़ में भाजपा के सियाराम सिंह सातवें राउंड की गिनती के बाद आगे हुए थे. उन्हें 24813 वोटों से जीत मिली थी. बिक्रम में भी दो बार उलटफेर हुआ. यहां भाजपा के सिद्धार्थ सौरव पांचवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के अनिल कुमार से आगे हुए थे. 18वें राउंड के बाद अनिल कुमार फिर आगे हो गये. 19वें राउंड में सिद्धार्थ आगे हुए और कुल 31 राउंड तक आगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है