रोजिना ने ली विधान परिषद की सदस्य के रूप में शपथ, सीएम नीतीश कुमार रहे मौजूद

बिहार विधान परिषद उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध जीतने के बाद रोजिना नाजिश ने बुधवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 29, 2021 5:03 PM

पटना. बिहार विधान परिषद उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध जीतने के बाद रोजिना नाजिश ने बुधवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के चैंबर में आयोजित सादे कार्यक्रम में सभापति ने रोजिना नाजिश को शपथ दिलायी.

इस मौके पर सदन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी, संजय झा और अशोक चौधरी समेत पार्टी और गठबंधन के कई नेता भी मौजूद थे.

विधान परिषद के दिवंगत सदस्य तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए उनकी पत्नी रोजिना नाजिश को एनडीए ने अपना उम्मीदवार बनाया था.

22 सितंबर को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी की मौजूदगी में रोजिना ने पर्चा भरा था. इस उपचुनाव में रोजिना ने निर्विरोध जीत दर्ज की.

पटना के कमिश्नर और निर्वाची पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने सोमवार को रोजिना नाजिश को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा था.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version