रौशन हत्याकांड का मास्टरमाइंड ने कोर्ट में किया सरेंडर

खगौल थाना क्षेत्र के चर्चित रौशन हत्याकांड का मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपित विकाश कुमार उर्फ फितिंगी ने बुधवार को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

By KUMAR PRABHAT | October 16, 2025 11:50 PM

संवाददाता, पटना खगौल थाना क्षेत्र के चर्चित रौशन हत्याकांड का मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपित विकाश कुमार उर्फ फितिंगी ने बुधवार को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बीते 20 मई को मुस्तफापुर स्थित डीसीबी बैंक के सामने रौशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इससे पहले इस कांड में नेउरा कॉलोनी निवाीस राहुल कुमार, मनेर निवासी शेखर उर्फ साजन, खगौल निवासी विरू कुमार और दानापुर लखनी बिगहा निवासी गुल्ला उर्फ बुल्ला उर्फ मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपित विकाश उर्फ फितिंगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश को देखते हुए विकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है