Rohini Acharya : रोहिणी ने किसकी साजिश पर बोला हमला? लालू को किडनी देने पर छिड़ी बहस, तो अलग होने की दी चेतावनी

Rohini Acharya : लालू यादव के परिवार में उठा उबाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के नये ट्वीट ने एक बार फिर आग को धधका दिया है.

By Ashish Jha | September 24, 2025 1:00 PM

Rohini Acharya : पटना. पिता लालू प्रसाद को किडनी देने के मामले में हुई टिप्पणी से नाराज रोहिणी आचार्य ने सोशल साइट एक्स पर खुली चुनौती दी है. रोहणी आचार्य ने लिखा है, ” मेरी खुली चुनौती है कि उन सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे हैं, वो आरोपों को साबित करें.” रोहिणी आचार्य ने लिखा है, ” अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना अगर झूठ साबित हुआ, तो राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी.”

Rohini acharya : रोहिणी ने किसकी साजिश पर बोला हमला? लालू को किडनी देने पर छिड़ी बहस, तो अलग होने की दी चेतावनी 2

गलत आरोप लगानेवाले मांगे माफी

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा है, ” उन तमाम लोगों को खुली चुनौती है कि कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व कोई मांग किसी के पास रखी है, तो उसे साबित कर दें.” रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि दोषारोपण करने वाले अगर अपना झूठ-दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए.

संजय यादव के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा

रोहिणी आचार्य ने कहा कि आरोप लगानेवालों में इतना साहस होना चाहिए कि वो सब के सब ‘जिस किसी’ के भी कहने पर ऐसा कर – कह रहे हैं, उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर माँ, बहन, बेटी से ये कहते हुए माफी मांगें कि “भविष्य में वो कभी किसी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठी बात नहीं कहेंगे और फैलाएंगे…” रोहिणी ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने तेजस्वी के करीबी संजय यादव के खिलाफ पोस्ट किया था.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा