Rohini Acharya: ‘सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के कद का सम्मान रखते’, लालू-राबड़ी से बंगला वापस लेने पर भड़की रोहिणी

Rohini Acharya: लालू-राबड़ी से उनका आवास वापस ले लिया गया है. जिसके बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट शेयर कर भड़ास निकाली. दरअसल, रोहिणी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा, घर से तो निकाल देंगे लेकिन बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा.

By Preeti Dayal | November 26, 2025 8:13 AM

Rohini Acharya: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास का पता बदल गया है. अब उनको नया आवास 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है. ऐसे में बिहार सरकार के इस फैसले को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ही अंदाज में भड़ास निकाली. रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘सुशासन बाबू का विकास मॉडल. करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता.’

रोहिणी ने अपने पोस्ट में और क्या लिखा?

आगे अपने फेसबुक पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने यह भी लिखा, ‘घर से तो निकाल देंगे, लेकिन बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा. सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते.’ इस तरह से रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भड़ास निकाली. याद दिला दें, हाल ही में रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार को छोड़ने की बात कही थी. उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब जब लालू यादव और राबड़ी देवी से उनका बंगला ले लिया गया, तो ऐसे में रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार पर भड़ास निकाली.

राजद प्रवक्ता ने भी की आलोचना

प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड के सरकारी आवास को खाली कराने के सरकारी प्रयास की सख्त आलोचना की है. शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि यह गैर लोकतांत्रिक कदम है. सरकार का यह प्रयास राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन है. इस तरह से लगातार पार्टी के नेताओं की तरफ से एक के बाद एक बयानबाजी हो रही है.

20 सालों से 10 सर्कुलर में रह रहा था लालू परिवार

मालूम हो, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव का परिवार नवबंर 2005 से ही 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रहता है. इस बंगले का बिहार की राजनीति में खास जगह है. पटना का राबड़ी आवास राजद में पावर सेंटर के तौर पर जाना जाता है. अब जब सरकार ने इस बंगले को खाली करने का नोटिस पूर्व सीएम को थमाया है तो देखने वाली बात यह है कि अन्य राजनीतिक दलों की तरफ से क्या कुछ रिएक्शन आते हैं.

Also Read: Bihar Ministers Bungalow: नीतीश सरकार ने मंत्रियों को बांटे मनपसंद बंगले, देखें लिस्ट