पटना के बुद्ध मार्ग से गांधी मैदान तक इस माह के अंत तक चौड़ी हो जाएंगी सड़कें, छज्जूबाग में जाम से मिलेगी राहत

पटना में बुद्ध मार्ग से गांधी मैदान तक लगभग ढाई किलोमीटर क्षेत्र में सड़क किनारे पेभर ब्लॉक तैयार किया जा रहा है. सड़क के दोनों साइड की खाली जमीन को सड़क के लेवल के अनुसार बनाया जा रहा है

By Prabhat Khabar | June 7, 2023 4:11 AM

पटना के बुद्ध मार्ग से छज्जूबाग होते हुए गांधी मैदान तक इस माह के अंत तक पेवर ब्लॉक बन जायेगा. इसके बनने से इस रूट की सड़कें चौड़ी हो जाएगी. इससे छज्जूबाग में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और समय की बचत होगी. साथ ही पैदल चलने वाले के लिए भी सुविधा बढ़ाई जाएगी.

खाली जमीन को सड़क के लेवल के अनुसार बनाया जा रहा

शहर के बुद्ध मार्ग से गांधी मैदान तक लगभग ढाई किलोमीटर क्षेत्र में सड़क किनारे पेभर ब्लॉक तैयार किया जा रहा है. सड़क के दोनों साइड की खाली जमीन को सड़क के लेवल के अनुसार बनाया जा रहा है. इसमें नीचे के हिस्से में बालू भर कर ऊपर से फ्लाइ एश ईंट देकर दुरुस्त किया जा रहा है. सड़क के किनारे की जमीन सड़क के लेवल के अनुसार होने से वाहनों के आने-जाने में सुविधा होगी. साथ ही लोगों को घंटों जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

जमीन उबड़ खाबड़ होने की वजह से फंस जाते हैं वाहन

अभी सड़क किनारे की जमीन उबड़ खाबड़ होने की वजह से वाहनों के फंसने की आशंका रहती है. साथ ही पैदल चलने वाले को भी काफी मुश्किल से जूझना पड़ता है. इसी कारण खाली पड़ी जमीन को सड़क के लेवल के अनुसार बनाया जा रहा है और इसे बनाने का काम तेजी से हो रहा है. इस माह के अंत तक पेभर ब्लॉक बनाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.

Also Read: बिहार में गंगा नदी पर सुल्तानगंज-अगुवानी घाट के बीच बनेगा नया पुल, सरकार पर नहीं पड़ेगा बोझ

सड़क के दोनों किनारे पेभर ब्लॉक बनाने का काम होगा

छज्जू बाग में जिला निबंधन कार्यालय के बगल से हिंदी भवन की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारे पेभर ब्लॉक बनाने का काम होगा. ताकि इस पूरे इलाके में सड़क चौड़ी हो जाये. सड़क चौड़ी होने से छज्जूबाग में होने वाले वाहनों का दबाव कम होगा. जाम की समस्या से राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version