नौ जिलों की सड़क और पुलों का होगा कायाकल्प

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राज्य योजना मद से नौ जिलों की कुल 13 योजनाओं की स्वीकृति दी.

By RAKESH RANJAN | August 22, 2025 1:46 AM

पटना. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राज्य योजना मद से नौ जिलों की कुल 13 योजनाओं की स्वीकृति दी. इनमें पथों का जीर्णोद्धार, मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के साथ नाला निर्माण का कार्य भी शामिल है. इन सभी योजनाओं का कुल 82 करोड़ से अधिक की राशि से निर्माण किया जायेगा.मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग द्वारा राज्य की आधारभूत संरचनाओं को मजबूती देने के लिए युद्ध स्तर पर विकास कार्य किया जा रहा है. गुरुवार को राज्य योजना मद से 13 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. इनमें कटिहार की दो योजना, सीतामढ़ी की दो योजना, वैशाली की दो, सुपौल की दो, सारण की एक, पूर्वी चंपारण की एक, मुजफ्फरपुर की एक, समस्तीपुर की एक और नालंदा की एक योजना को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है