एएन कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर हुआ कार्यक्रम

एएन कॉलेज के पीजी समाजशास्त्र विभाग और ट्रैफिक पुलिस पटना के नेतृत्व में सोमवार को ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता और अस्पताल पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया

By ANURAG PRADHAN | August 25, 2025 9:21 PM

पटना.

एएन कॉलेज के पीजी समाजशास्त्र विभाग और ट्रैफिक पुलिस पटना के नेतृत्व में सोमवार को ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता और अस्पताल पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो हेना तबस्सुम के द्वारा किया गया व कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या प्रो रेखा रानी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता और अस्पताल पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये. प्रशिक्षण में सड़क पर दुर्घटना से सुरक्षा, त्वरित खून की हानि होने पर बचाव, अंग भंग की स्थिति में हॉस्पिटल ले जाने के पूर्व बचाव संबंधित सभी पक्षों की छात्रों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण को एनसीसी उड़ान के सचिव, अमलेंदु झा के संरक्षण में किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं प्रशिक्षित जागरूक व लाभान्वित हुए. मौके पर प्रो सीमा प्रसाद, डॉ विजय कुमार, डॉ रश्मि, डॉ संत कुमार, अभिषेक कुमार, डॉ वंदना, डॉ सबाना करीम, डॉ श्वेता व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। समाजशास्त्र विभाग के छात्र – छात्राओं में मोनू कुमार, मोनिका, हर्ष, उज्जवल, विदुराज वर्धन व अन्य ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है