राजद के स्टार प्रचारक पूर्व सांसद अनिल सहनी व पूर्व विधायक आशा देवी भाजपा में हुए शामिल
सारण जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद बिट्टू व कांग्रेस नेता प्रकाश कुमार सहित कई नेता भाजपा में
सारण जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद बिट्टू व कांग्रेस नेता प्रकाश कुमार सहित कई नेता भाजपा में
संवाददाता, पटना
राजद के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल अनिल कुमार सहनी ने बुधवार को राजद छोड़ दी.उन्होंने अपना इस्तीफा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल को सौंप दिया. राजद ने उन्हें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल किया था. वह राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. इसके बाद अनिल सहनी भाजपा में शामिल हो गये. उनके साथ ही पूर्व विधायक आशा देवी और सारण जिला अध्यक्ष बच्चू प्रसाद बिट्टू भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और यूपी के दारा सिंह चौहान ने इन सभी लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवायी. इस मिलन समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में शंभू सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, राजू सिंह, पप्पू तिवारी, ऋषभ राज सिंह प्रमुख हैं. इधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
