राजद विधायक संगीता, कांग्रेस के सिद्धार्थ व पूर्व सांसद सुनील पिंटू भाजपा में शामिल

राजद विधायक संगीता कुमारी, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ और पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

By RAKESH RANJAN | October 14, 2025 12:38 AM

वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुए चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर सुजीत कुमार पत्नी की जगह गोराबौराम से लड़ सकते हैं चुनाव संवाददाता, पटना राजद विधायक संगीता कुमारी, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ और पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने सदस्यता ग्रहण कराकर उनका स्वागत किया. इसी समारोह में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार भी भाजपा में शामिल हुए. सुजीत कुमार वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे हैं. वह दरभंगा के गौराबौराम की विधायक स्वर्णा सिंह के पति हैं और पत्नी की जगह चुनाव लड़ सकते हैं. उनके पिता सुनील कुमार सिंह भी भाजपा से विधायक रहे हैं. चर्चित चेहरों के पार्टी में आने पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, मैंने कहा था कि करीब आधा दर्जन महागठबंधन के विधायक-सांसद भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. महागठबंधन में भगदड़ मची है. आज पूरे बिहार में माहौल बन गया है कि एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. यही कारण है कि विपक्ष के सांसद -विधायक महागठबंधन छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख व प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है