राजधानी पटना लौटे RJD नेता तेजस्वी यादव, गरमायी बिहार की सियासत, JDU नेता बोले- …तो कानून अपना काम करेगा

पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के करीब 55 दिनों बाद राजधानी पटना आते ही बिहार की सियासत गरमा गयी है. लॉकडाउन के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार वापस लौटने पर विरोधी दल नेताओं ने निशाने पर लेते हुए क्वॉरेंटिन होने की सलाह दी है. बताया जाता है कि तेजस्वी यादव सोमवार की देर रात ही पटना पहुंच गये. राज्य सरकार ने लॉकडाउन के बीच ही वापस आने के लिए विशेष अनुमति दी थी. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव करीब 55 दिन बाद पटना लौटे हैं.

By Kaushal Kishor | May 12, 2020 6:18 PM

पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के करीब 55 दिनों बाद राजधानी पटना आते ही बिहार की सियासत गरमा गयी है. लॉकडाउन के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार वापस लौटने पर विरोधी दल नेताओं ने निशाने पर लेते हुए क्वॉरेंटिन होने की सलाह दी है. बताया जाता है कि तेजस्वी यादव सोमवार की देर रात ही पटना पहुंच गये. राज्य सरकार ने लॉकडाउन के बीच ही वापस आने के लिए विशेष अनुमति दी थी. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव करीब 55 दिन बाद पटना लौटे हैं.

Also Read: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहनेवाले SSB जवान ने AK 47 से गोली मार कर की खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक, विशेष अनुमति मिलने पर लॉकडाउन के बीच ही आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजधानी पटना वापस लौट आये हैं. बताया जाता है कि तेजस्वी यादव सोमवार की देर रात राजधानी पटना पहुंचे. यहां पहुंचने पर वह सीधे अपनी मां राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे. मालूम हो कि दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को लेकर पिछले दिनों बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में तेजस्वी यादव वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से बिहार के बाहर से ही जुड़े थे. हालांकि, उन्होंने अपना लोकेशन साझा नहीं किया था. तेजस्वी के बिहार के बाहर रहने पर विरोधी दलों के नेता लगातार हमलावर थे.

Also Read: देश में पहली बार पटना हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से होगी जमानत के मामलों की सुनवाई, सभी जजों को मिले 33-33 मामले

तेजस्वी यादव के बिहार लौटने पर बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है. आरजेडी नेता तेजस्वी के बिहार आते ही जेडीयू नेता ने निशाना साधा है. जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है कि ”भाई! वापस आने के बाद क्वॉरेंटिन होना पड़ता है. जांच करानी पड़ती है. पॉजिटिव या निगेटिव, 21 दिनों तक क्वॉरेंन्टिन होने का नियम है. यह आप पर भी लागू होगा. आप तो नेता प्रतिपक्ष हैं. अच्छा किये कि आ गये.” साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि ”तीन दिन पहले तेज प्रताप जी ने कहा था कि तेजस्वी दिल्ली में हैं, मैं यहां हूं. उसी की बेचैनी मच गयी क्या?” क्वॉरेंटिन होने पर को लेकर0 जेडीयू नेता हिदायत देते हुए कहा कि ”खुद से करिए नहीं तो कानून अपना काम करेगा.”

Also Read: COVID19 : UC Berkeley के छात्रों को ‘Opportunities in Crisis’ पर संबोधित करेंगे सुपर-30 के आनंद, …जानें कैसे जुड़ेंगे आप?

Next Article

Exit mobile version