राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा भाजपा में शामिल

राजद महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और स्टार प्रचारक प्रतिमा कुशवाहा ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

By RAKESH RANJAN | October 26, 2025 12:48 AM

संवाददाता, पटना राजद महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और स्टार प्रचारक प्रतिमा कुशवाहा ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. राजद छोड़ने के बाद वह भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचीं, जहां प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाकर स्वागत किया. इस दौरान डॉ जायसवाल ने कहा कि यह भाजपा के विचारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है. बिहार की बेटियां और बहनें अब जातिवाद और परिवारवाद नहीं, बल्कि विकास और सुशासन की राजनीति का साथ दे रही हैं. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और इस बार ऐतिहासिक जीत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है