पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली, RJD ने मंत्रियों को दी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी, प्रभारी नियुक्त

25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन की इस महारैली को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के सभी दलों के नेता सम्बोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 5:40 PM

पूर्णिया में महागठबंधन की 25 फरवरी को प्रस्तावित रैली की सफलता को लेकर राजद इतना सजग है कि उसने अपने तकरीबन सभी मंत्री मैदान में उतार दिये हैं. बड़े राजनीतिक मकसद के साथ की जा रही इस रैली में मंत्रियों के नेतृत्व में आठ जिलों में अनुभवी और कद्दावर नेताओं की तैनाती कर दी गयी है. यह सभी मंत्री एवं पदाधिकारी उसी क्षेत्र में अब डेरा जमायेंगे. इससे पहले मंगलवार को महारैली की तैयारियों को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

किसे मिली कहां की जिम्मेदारी 

  • बिहार सरकार के मंत्री मो. इसराइल मंशूरी, विधायक मो. नेहालुद्दीन, पूर्व सांसद अनिल सहनी, अविनाश मंगलम एवं शत्रुघ्न प्रसाद सुमन को अररिया जिला का प्रभारी बनाया गया है.

  • मंत्री आलोक कुमार मेहता, कुमार सर्वजीत, विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह, विधायक इजहार अशर्फी एवं अरविन्द सहनी को पूर्णिया जिला.

  • मंत्री मो. शाहनवाज , विधायक मो. अख्तरुल इस्लाम शाहीन एवं पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी को किशनगंज जिला.

  • मंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व सांसद सुखदेव पासवान, विश्व मोहन कुमार, विधायक भारत भूषण मंडल, युसुफ सलाउद्दीन एवं विपिन कुमार सिंह को सुपौल जिला.

  • मंत्री डॉ शमिम अहमद , विधायक चन्द्रहास चौपाल,विधान पार्षद रामबली सिंह चन्द्रवंशी को सहरसा जिला.

  • मंत्री ललित कुमार यादव, अनिता देवी , विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह एवं नवीन कुमार को मधेपुरा जिला.

  • मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव , सांसद मो. असफाक करीम एवं महेन्द्र विधार्थी को कटिहार जिला.

  • मंत्री समीर कुमार महासेठ , विधायक भरत बिंद एवं पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती को भागलपुर एवं नवगछिया जिला का प्रभारी बनाया गया है.

25 फरवरी को महारैली 

25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन की इस महारैली को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के सभी दलों के नेता सम्बोधित करेंगे. बिहार के सीमांचल में आयोजित महागठबंधन की यह रैली ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी. महागठबंधन के सभी दलों द्वारा इसे सफल बनाने के लिए अपने अपने स्तर से व्यापक जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है. प्रस्तावित 25 फरवरी के पूर्णियां महारैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए राजद सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा तैयारी चल रही है.

Also Read: Mission 2024 : पूर्णिया में रैली के जरिये 25 फरवरी को महागठबंधन बिछायेगा चुनावी चौसर, नेताओं ने कसी कमर
वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी मनोनीत किया गया

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द द्वारा रैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए रैली के प्रभाव क्षेत्र वाले सभी जिलों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी मनोनीत किया गया है.

Next Article

Exit mobile version