दूसरे दलों व निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागियों समेत 27 को राजद ने पार्टी से निकाला

राजद ने दल के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले और पार्टी गतिविधियों में शामिल 27 पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

By DURGESH KUMAR | October 28, 2025 8:52 PM

कड़ी कार्रवाई : निष्कासित नेताओं में परसा से राजद विधायक छोटे लाल जदयू से लड़ रहे चुनाव – गोविंदपुर विधायक मो. कामरान निर्दलीय मैदान में, परिहार से बागी रितू भी हटायी गयीं संवाददाता,पटना राजद ने दल के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले और पार्टी गतिविधियों में शामिल 27 पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. परसा के विधायक छोटे लाल राय और गोविंदपुर के विधायक मो कामरान काे राजद ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. छोटे लाल राय मौजूदा विधायक हैं और वो पाला बदल कर जदयू के टिकट पर परसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये गये हैं. राजद ने इस बार परसा की सीट से पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पौत्री करिश्मा राय को उम्मीदवार बनाया है. छोटे लाल राय के अलावा पूर्व विधायक रामप्रकाश महतो कटिहार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इनके साथ ही अनिल सहनी, सरोज यादव, अनिल यादव एवं पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती पार्टी से बाहर कर दिये गये हैं. इन सब पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में शिवहर लोकसभा से राजद की प्रत्याशी रही पूर्व प्रत्याशी रितु जायसवाल को भी राजद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में राजद ने शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए की उम्मीदवार लवली आनंद के खिलाफ मैदान में उतारा था. चार लाख 47 हजार से अधिक वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही रितु जायसवाल इस बार सीतामढ़ी जिले की परिहार सीट से निर्दलीय मैदान में हैं. यहां से राजद के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे की बहू स्मिता पूर्वे चुनाव लड़ रही हैं. स्मिता और रितू दोनों वैश्य समुदाय से हैं. रितू का प्रभाव बढ़ा तो यहां राजद के वोट बैंक के प्रभावित होने की संभावना है. अक्षयलाल यादव भी निष्कासित किये गये हैं. चेरिया बरियारपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिला प्रधान सचिव रामसखा महतो, भागलपुर के अवनीश कुमार, शेरघाटी के भगत यादव, संदेश के मुकेश यादव, वैशाली के संजय राय, दरभंगा के कुमार गौरव, राजीव कुशवाहा, जाले के महेश प्रसाद गुप्ता, वकील प्रसाद यादव, मोतिहारी से पूनम देवी, सुबोध यादव, सोनपुर से सुरेंद्र प्रसाद यादव, जगदीशपुर से नीरज राय पार्टी ने निष्कासित किये गये हैं. इनको भी पार्टी से किया गया निष्कासित वैशाली से अनिल चंद्र कुशवाहा, भागलपुर से अजीत यादव, मोती यादव, पूर्वी चंपारण से रामनरेश पासवान और अशोक चौहान को पार्टी ने छह वर्षों के लिए निष्कासित किया है. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पत्र जारी किया है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी और नेताओं का नाम इनके द्वारा उपयोग किये जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. गोविंदपुर से कामरान व परिहार से रितू के प्रभाव पर नजर विधायक कामरान नवादा के गोविंदपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. गोविंदपुर से कौशल यादव की पत्नी पूर्णिमा देवी राजद से चुनाव लड़ रही हैं. कामरान के निर्दलीय चुनाव लड़ने से राजद का एमवाइ समीकरण यहां प्रभावित होने की संभावना है. चिरैया में संगठन और वोटरों को साधने की चुनौती बढ़ी चिरैया से राजद के पूर्व प्रत्याशी अक्षय लाल यादव को राजद ने पार्टी से निष्कासित किया है. राजद ने यहां से सुशील कुमार को उम्मीदवार बनाया है. अक्षय लाल के टिकट कटने से उनके समर्थक पंचायत अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया था. पार्टी के पोस्टर भी जलाये थे. इस सीट पर राजद उम्मीदवार को संगठन और जनता दोनों को साधना कड़ी चुनौती होगी. हटाये गये पूर्व विधायक राम प्रकाश, सरोज लड़ रहे निर्दलीय चुनाव पूर्व विधायक रामप्रकाश महतो कटिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ गये हैं. यहां से महागठबंधन के वोट बैंक में आंशिक सेंधमारी कर सकते हैं. बड़हरा से पूर्व विधायक सरोज यादव को भी पार्टी ने बाहर कर दिया है. वे बड़हरा से ही निर्दलीय तोल ठोक रहे हैं. राजद के आधार मत को ही ये भी प्रभावित कर सकते हैं. राजद में स्टार प्रचारक बनाये गये अनिल सहनी ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली है. इस कारण उनको पार्टी से निष्कासित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है