अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं की समीक्षा
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहेल की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय सभागार में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.
पटना. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहेल की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय सभागार में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. सचिव ने कहा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधीन आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्र अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना, तलाक़शुदा, परित्यक्ता योजना के लिए डीबीटी पोर्टल एनआइसी के माध्यम से तैयार होगा, ताकि सभी योजनाओं को तकनीक आधारित, उपयोगकर्ता अनुकूल एवं पारदर्शी बनाया जायेगा और सही लाभार्थियों को योजनाओं का फायदा समय पर और बिना किसी रुकावट के मिल सके. सचिव ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय नामांकन संबंधी सुविधा प्रणाली, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना और अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता,तलाकशुदा महिला सहायता योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
