राजस्व महा-अभियान समाप्त आये 44 लाख 42 हजार आवेदन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्तर से चलाया जा रहा राजस्व महाअभियान शनिवार को समाप्त हो गया.

By RAKESH RANJAN | September 21, 2025 2:06 AM

संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्तर से चलाया जा रहा राजस्व महाअभियान शनिवार को समाप्त हो गया. हालांकि, ऑनलाइन माध्यम से बिहार भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से दाखिल- खारिज और परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से यह कार्य लगातार जारी रहेगा. फिलहाल अभियान के तहत लगाये गये विशेष शिविरों में कुल 44 लाख 42 हजार 152 आवेदन प्राप्त हुए. अब 21 सितंबर से चौथे चरण शुरू होगा, जिसमें इन आवेदनों को ऑनलाइन किया जायेगा. साथ ही पांचवें चरण में आवेदनों का समाधान होगा. इसके लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी होंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को समाप्त हुए राजस्व महा-अभियान में सबसे अधिक आवेदन जमाबंदी में त्रुटि सुधार के लिए आये हैं. जमाबंदी सुधार के आवेदनों की संख्या 33 लाख 34 हजार 352 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है