बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की जिलों की रैंकिंग; बांका ने किया टॉप, पटना 34 वें पायदान पर

जारी रैंकिंग के अनुसार बांका पहले पायदान पर है, जबकि रोहतास निचले पायदान पर है. पहले पांच टॉप जिलों की सूची में कैमूर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा और सारण के नाम हैं, जबकि रोहतास से बेहतर अरवल, लखीसराय और मधुबनी की स्थिति है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2023 12:44 AM

बिहार में दाखिल खारिज, लगान वसूली, परिमार्जन और जमीन से संबंधित दूसरे कार्यों में बांका जिले ने बीते दिसंबर महीने में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने गुरुवार को जिलों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें संबंधित जिले के राजस्व अपर समाहर्ताओं द्वारा किये गये कार्यों को आधार बनाया गया है.

38 जिलों में पटना 34वें पायदान पर

जारी रैंकिंग के अनुसार बांका पहले पायदान पर है, जबकि रोहतास निचले पायदान पर है. पहले पांच टाप जिलों की सूची में कैमूर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा और सारण के नाम हैं, जबकि रोहतास से बेहतर अरवल, लखीसराय और मधुबनी की स्थिति है. 38 जिलों में पटना 34वें पायदान पर है.

जिलों के लिए निर्धारित किया गया अंक

विभाग ने दाखिल खारिज, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण, लगान वसूली, परिमार्जन के मामलों का निबटारा, कोर्ट केस के निबटारे, जमाबंदी, सार्वजनिक जमीनों की पहचान और अतिक्रमित जमीन की पहचान तथा इसे हटाये जाने के मामले में बेहतर काम करने वाले जिलों को अंक निर्धारित किया है. सबसे अधिक प्राथमिकता दाखिल खारिज को दी गयी. इसके लिए 35 अंक निर्धारित किये गये.

दाखिल खारिज के निबटारे के लिए बांका को मिले 29.5 अंक

बांका दाखिल खारिज के आवेदनों के निबटारा करने में भी दूसरे सभी जिलों से आगे रहा. जिले ने 84.5 फीसदी मामलों का निबटारा किया और उसे 29.5 अंक मिले. दाखिल खारिज में सबसे पीछे अरवल और अररिया जिला रहा. अरवल में जहां दिसंबर महीने में मात्र 46.77 फीसदी दाखिल खारिज के मामले निबटाये गये, वहीं अररिया में यह प्रतिशत 56.56 रहा.

Also Read: नीति आयोग ने गया की डिप्टी मेयर चिंता देवी की जीत की कहानी को सराहा, जानिए क्या कहा

दाखिल खारिज में टॉप पांच जिले

  • बांका – 84.5 %

  • कैमूर – 82.35 %

  • पूर्वी चंपारण – 80.26 %

  • बक्सर -77.64 %

  • पूर्णिया – 72.19 %

लगान वसूली और अपडेट में टॉप 5 जिले

  • मुजफ्फरपुर – 96.50 %

  • कटिहार – 93.57 %

  • बांका – 92.49 %

  • पटना – 92.11 %

  • जहानाबाद – 91.05 %

परिमार्जन में टॉप 5 जिले

  • बांका – 98.74 %

  • भागलपुर – 97.85 %

  • सीतामढ़ी – 97.67 %

  • पूर्णिया – 96.02 %

  • मुजफ्फरपुर – 94.67 %