संपतचक मेंे रिटायर्ड आर्मी मैन से एक लाख रुपये की हुई लूट
patna news: फुलवारीशरीफ. संपतचक बाजार में एक रिटायर्ड आर्मी मैन से एक लाख की लूट का मामला सामने आया है. लूट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसमें एक बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर भागता नजर आ रहा है.
फुलवारीशरीफ. संपतचक बाजार में एक रिटायर्ड आर्मी मैन से एक लाख की लूट का मामला सामने आया है. लूट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसमें एक बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर भागता नजर आ रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि इलाहीबाग, संपतचक निवासी रिटायर्ड आर्मी मैन नंदलाल सिंह ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख निकाले थे. बैंक से निकलने के बाद वह कुछ अन्य कामों के सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक और फिर संपतचक बाजार में केनरा बैंक के पास स्थित मुकेश किराना स्टोर पर पहुंचे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बदमाशों ने उनका ध्यान भटकाकर रुपए से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. जब नंदलाल सिंह को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत गोपालपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी.
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध नजर आ रहा है और उसकी पहचान कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है.बंद मेडिकल दुकान का ताला तोड़ते दो युवक गिरफ्तार
मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड के केवड़ा ओपी स्थित कलावन चक में बीते मंगलवार की रात एक मेडिकल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास में पुलिस ने दो युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार लिया. बताया जाता है कि कलावनचक गांव में पुलिस की गश्ती दल को एक दुकान के पास संदिग्ध हालत में खड़े दो युवकों पर शक हुआ. छानबीन के क्रम में पता चला की दोनों पास स्थित मेडिकल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. गश्ती पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि उनका तीन लोगों का ग्रुप है जो आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. केवड़ा ओपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुनपुन थाना के रसूलपुर निवासी गिरफ्तार युवक अमित और अमरजीत को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. एक अन्य फरार उसके सहयोगी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मौके से बदमाशों की एक बाइक भी जब्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
