राहुल और तेजस्वी को विरासत में चाहिए सत्ता: संतोष सुमन

राहुल और तेजस्वी को विरासत में चाहिए सत्ता: संतोष सुमन

By RAKESH RANJAN | August 11, 2025 1:29 AM

पटना. हम (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव को विरासत में सत्ता चाहिए. इसलिए इन दोनों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जनता पर भरोसा नहीं है. दोनों में सत्ता हासिल करने की जल्दी है. ये दोनों वंश परंपरा वाले राजतंत्र के मुगालते से बाहर ही नहीं निकल पाये हैं. देश में अराजकता व अविश्वास का माहौल बना कर इन्हें सत्ता चाहिए. इसके बीच देश मे लोकतंत्र की जड़ें इतनी गहरी है कि इनकी सतही राजनीति से हिलने वाली नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है