पटना वीमेंस कॉलेज में वार्षिक स्टूडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट का समापन

पटना वीमेंस कॉलेज में वार्षिक स्टूडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट (एसआरपी) प्रेजेंटेशन का समापन शुक्रवार को हो गया

By JUHI SMITA | January 9, 2026 8:23 PM

संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में वार्षिक स्टूडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट (एसआरपी) प्रेजेंटेशन का समापन शुक्रवार को हो गया. 5 जनवरी से 9 जनवरी तक चले इस सप्ताहभर के शैक्षणिक समागम में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने अपने शोध कौशल और बौद्धिक गहराई का प्रदर्शन किया. कॉलेज प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के भीतर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें स्वतंत्र शोध के लिए प्रेरित करना था. पांच दिनों के इस गहन सत्र के दौरान कुल 28 विभागों के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने नवीन शोध पत्रों को प्रस्तुत किया. इस व्यापक आयोजन का सुचारू संचालन कॉलेज की रिसर्च कोऑर्डिनेटर डॉ भावना सिन्हा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य के वैज्ञानिकों और विचारकों को तैयार करने में मील का पत्थर साबित होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है