कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में ‘कर्व’ किताब का विमोचन

राजेश पब्लिकेशंस लिमिटेड द्वारा प्रकाशित कर्व: इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च नामक पुस्तक का विमोचन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, डॉ पीयूष कुमार राय और डॉ रवि कुमार द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 7:09 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को पुस्तक का विमोचन हुआ. राजेश पब्लिकेशंस लिमिटेड द्वारा प्रकाशित कर्व: इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च नामक पुस्तक का विमोचन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, डॉ पीयूष कुमार राय और डॉ रवि कुमार द्वारा किया गया. यह पुस्तक विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक ज्ञान और विकास प्रदान करती है. यह छात्र-छात्राओं, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और बहु-विषयक अनुसंधान में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक मूल्यवान स्रोत है. यह पाठकों को वैश्विक चुनौतियों से निबटने और मानव स्वास्थ्य, सुरक्षा, कल्याण और प्रदर्शन को बढ़ाने वाली तकनीकी प्रगति में योगदान करने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करता है. इस मौके पर तौसिफ हसन, डॉ भावना सिन्हा मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version