इंटर में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर तक

इंटर नये सत्र 2025 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

By ANURAG PRADHAN | November 9, 2025 6:50 PM

संवाददाता, पटना:

इंटर नये सत्र 2025 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 23 नवंबर तक भरा जायेगा. शुल्क 21 नवंबर तक ही जमा होगा. समिति ने कहा है कि किसी वजह से शुल्क जमा करने के बाद भी यदि किसी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन छूट गया है तो शुल्क जमा करने की निर्धारित तिथि के बाद अगले 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जायेगा. समिति ने कहा है कि राज्य के वैसे अल्पसंख्यक संस्थान, जहां नामांकन समिति के ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से नहीं हुआ है उनका भी आवेदन इसी अवधि में भरा जायेगा. आवेदन भरने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612 2230039 पर संपर्क कर सकते हैं.

व्यावसायिक ट्रेड से जुड़े विद्यार्थी:

साल 2022-24 से राज्य के कई विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा, पर्यटन, खुदरा प्रबंधन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी व वेलनेस, टेलीकॉम और आइटी जैसे व्यावसायिक ट्रेड शुरू किये गये हैं. जिन विद्यालयों में यह कोर्स उपलब्ध नहीं हैं, वहां के छात्र इन ट्रेडों का चयन नहीं कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है