NOU का दीक्षांत समारोह 11जनवरी को, शामिल होने के लिए आज से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 19 दिसंबर से चार जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. समारोह में शामिल होने के लिए छात्राओं को सफेद रंग के सलवार एवं लेमन येलो रंग का कुर्ता या लेमन येलो रंग वाली लाल बॉर्डर की साड़ी एवं लाल ब्लाउज में आना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 4:40 AM

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) का दीक्षांत समारोह 11 जनवरी को होगा. कार्यक्रम एक बजे बापू सभागार के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. समारोह में वार्षिक परीक्षा 2020 एवं 2021 के पीजी, पीजी डिप्लोमा, ग्रेजुएशन परीक्षाओं में सफल सभी स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जायेगी. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए दीक्षांत शुल्क के रूप में 1250 रुपये का बैंक ड्राफ्ट नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के नाम से बना कर देना होगा.

आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

समारोह में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स 19 दिसंबर से चार जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन www.nou.ac.in पर कर सकते हैं. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्राओं को सफेद रंग के सलवार एवं लेमन येलो रंग का कुर्ता या लेमन येलो रंग वाली लाल बॉर्डर की साड़ी एवं लाल ब्लाउज में आना होगा. वहीं, छात्रों को सफेद कुर्ता एवं पायजामा या सफेद धोती एवं कुर्ता में उपस्थिति होना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी द्वारा दीक्षांत समारोह में पहनने के लिए समारोह स्थल पर मालवीय पगड़ी एवं अंगवस्त्र दिया जायेगा.

एक फरवरी से 1500 रुपये देना होगा डिग्री लेने के लिये

इंटर एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स को दीक्षांत समारोह में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है. समारोह समाप्त होने के बाद ऐसे स्टूडेंट्स 31 जनवरी 2023 तक 1250 रुपये तथा एक फरवरी 2023 से 1500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के नाम से बनाना होगा. इसके बाद ड्राफ्ट जमाकर अपनी डिग्री स्टूडेंट्स ले सकते हैं.

Also Read: कोलकाता से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा को दिया चैलेंज, बोले- एक नहीं दस मुकदमा कर लें

दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री लेने के लिए देने होंगे रुपये

पीजी, पीजी डिप्लोमा तथा ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स जो किसी भी कारणवश, इस समारोह में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे, वे समारोह समाप्ति के बाद किसी भी कार्य दिवस को नालंदा खुला विश्वविद्यालय में कार्यालय में 1500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा कर अपनी उपाधी प्राप्त कर सकेंगे

Next Article

Exit mobile version