दिसंबर में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए 31 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन

पटना वीमेंस कॉलेज में दिसंबर के महीने में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है

By JUHI SMITA | October 18, 2025 7:16 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में दिसंबर के महीने में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 15-16 दिसंबर कॉलेज के कार्मेल हॉल में आयोजित होगा. यह आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी और द इंडियन कांग्रेस एसोसिएशन, पटना चैप्टर के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें साइंटिस्ट, एकेडमिशियन, फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर, स्टूडेंट और फॉरेन डेलिगेट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर तक है. इस कॉन्फ्रेंस में यूएसए, बेल्जियम, बॉस्टन, पटना, यूपी के स्पीकर्स मौजूद रहेंगे. कॉन्फ्रेंस से जुड़ी जानकारी कॉलेज के वेबसाइट पर जारी की कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है