वीमेंस कॉलेज में दिसंबर में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए 31 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन
पटना वीमेंस कॉलेज में दिसंबर के महीने में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.
संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में दिसंबर के महीने में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 15-16 दिसंबर को कॉलेज के कार्मेल हॉल में आयोजित होगा. इस आयोजन में डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी और द इंडियन कांग्रेस एसोसिएशन, पटना चैप्टर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसमें साइंटिस्ट, एकेडमिशियन, फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर, स्टूडेंट और फॉरेन डेलिगेट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर तक है. इसके साथ ही इसमें प्रतिभागियों की ओर से उनके रिसर्च पेपर पर भी प्रेजेंटेशन दिया जायेगा, जिसके एब्स्ट्रेक्ट देने की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर है. वहीं इसमें चयनित प्रतिभागियों की सूची 10 नवंबर को जारी होगी. साथ ही पूरा पेपर जमा करने की तारीख 20 नवंबर होगी. इस कॉन्फ्रेंस में यूएसए, बेल्जियम, बॉस्टन, पटना, यूपी के स्पीकर्स मौजूद रहेंगे. कॉन्फ्रेंस से जुड़ी जानकारी कॉलेज के वेबसाइट पर जारी की कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
