एनआइओएस बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) मार्च-अप्रैल 2026 में एनआइओएस बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है.

By ANURAG PRADHAN | November 21, 2025 7:35 PM

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) मार्च-अप्रैल 2026 में एनआइओएस बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है. उम्मीदवार एनआइओएस मार्च और अप्रैल परीक्षा 2026 के लिए वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. मार्च और अप्रैल 2026 की परीक्षाओं और सितंबर और अक्तूबर 2025 से पहले होने वाली सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए स्ट्रीम-I, ब्लॉक-I में नामांकित छात्रों के लिए, बिना विलंब शुल्क भुगतान के 20 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. एनआइओएस जल्द ही 10वीं-12वीं सार्वजनिक परीक्षा समय सारिणी 2026 प्रकाशित करेगा. अभ्यर्थी 150 रुपये विलंब शुल्क के साथ एनआइओएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 21 से 31 दिसंबर तक चलेगा. एक से 10 जनवरी तक 1,600 रुपये का विलंब शुल्क स्वीकार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है