इंटर 2027 के लिए विलंब शुल्क के साथ 24 तक रजिस्ट्रेशन

अब स्टूडेंट्स 24 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

By ANURAG PRADHAN | October 9, 2025 9:20 PM

संवाददाता, पटना इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 24 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन https://biharboardexam.com पर जाकर भरा जायेगा. इससे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर थी, जिसे बढ़ा कर 24 अक्तूबर किया गया है. समिति ने कहा है कि शुल्क का भुगतान 22 अक्तूबर तक करना होगा. जिनका शुल्क जमा होगा उन्हीं का अनुमति आवेदन 24 अक्तूबर तक भरा जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की छूट मिलेगी. समिति ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों के आवेदन भरे जायेंगे, उनकी विवरणी के सत्यापन के लिए पहले से भरा गया घोषणा पत्र डाउनलोड कर संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षर के बाद समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने के बाद अनुमति आवेदन सबमिट करना होगा. बोर्ड ने कहा है कि जिन विद्यालयों को व्यावसायिक ट्रेड आवंटित किया गया है, वहां के विद्यार्थियों को किसी एक ट्रेड का चयन कर उसकी परीक्षा में पास होना अनिवार्य है. आवेदन भरने और शुल्क जमा करने में किसी तरह की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है