खेल विभाग में 33 पदों पर होगी बहाली, आवेदन दो सितंबर से
बीपीएससी ने मंगलवार को खेल विभाग बिहार के अधीन बिहार खेल सेवा संवर्ग के 33 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है
संवाददाता, पटना बीपीएससी ने मंगलवार को खेल विभाग बिहार के अधीन बिहार खेल सेवा संवर्ग के 33 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. खेल विभाग में जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक (खेल), सहायक निदेशक (युवा) और व्याख्याता, एसएच व फिजिकल टीचर जैसे कुल 33 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. यह बहाली बिहार खेल सेवा संवर्ग के अंतर्गत मूल कोटि के पदों के लिए की जायेगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दो सितंबर से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर है. अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ में अभ्यर्थी को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (भारतीय खेल प्राधिकरण) द्वारा संचालित राष्ट्रीय खेल संस्थान से सुसंगत खेल की खेल कोचिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए या लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर या केंद्रीय खेल विवि या यूजीसी या बिहार खेल विवि द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य खेल विवि से खेल कोचिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएससी) पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
