Video: राहुल-तेजस्वी पर जमकर बरसे रविशंकर प्रसाद, हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भी किया पलटवार
Bihar Politics: वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके विपक्ष पर पलटवार किया.
बिहार में महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में हो गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के दिग्गजों ने जनसभा में भाषण देकर सत्ता पक्ष पर प्रहार किया. वहीं विपक्षी नेताओं पर भाजपा ने भी पलटवार किया. राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम आने की बात कही तो पूर्व मंत्री व भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा.
विपक्ष पर जमकर बरसे रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस किया और विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने राहुल गांधी को गैर जिम्मेदार बताया. बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा में मोहब्बत की दुकान लेकर चले थे.लेकिन इन्होंने अपनी मोहब्बत की दुकान में कितनी नफरत परोसी है, वह सभी जानते हैं. उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव बिहार में दूसरे नंबर के खिलाड़ी क्यों हो गए?
ALSO READ: Video: राहुल गांधी करेंगे बड़ा खुलासा, बिहार में बोले- एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम आने वाला है…
#WATCH | Delhi: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "Whenever I listen to Rahul Gandhi, inside or outside the Parliament, it takes time to understand what he is trying to say. Today he has said, 'maine atom bomb phoda hai ab mai hydrogen bomb phodunga'… How are the atom bomb and… pic.twitter.com/FU5TJH87sJ
— ANI (@ANI) September 1, 2025
तेजस्वी यादव दूसरे नंबर के खिलाड़ी- बोले रविशंकर प्रसाद
तेजस्वी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी कहने की वजह भी भाजपा सांसद ने बतायी. उन्होंने कहा कि यात्रा में एक जगह राहुल गांधी अगली सीट पर थे. जबकि तेजस्वी और अखिलेश यादव पीछे थे. बीच की सीट पर तेजस्वी की बहन रोहिणी दिखीं. आखिर तेजस्वी यादव दूसरे नंबर के खिलाड़ी कैसे बन गए.
#WATCH | Delhi: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "… Thanks to the Election Commission that booths are not captured now in Bihar… They are deeply pained by the fact that they cannot capture booths now, which is why they demand ballot paper time and again… Their whole… pic.twitter.com/JXEkVnfMbY
— ANI (@ANI) September 1, 2025
रविशंकर प्रसाद के सवाल- यात्रा में मीसा क्यों नहीं? तेजस्वी क्यों बने दो नंबर के खिलाड़ी
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना में हुई यात्रा में राजद सांसद मीसा भारती क्यों नहीं दिखीं. उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी ने लालू परिवार में अंर्तकलह को और बढ़ा दिया? रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी आप दो नंबर के खिलाड़ी क्यों हो गए. जबकि बिहार में कांग्रेस आपके भरोसे चलती है, कांग्रेस को बिहार में वोट नहीं है. ये देखने वाला विषय है.
#WATCH | Delhi: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "… Throughout their yatra, Rahul Gandhi was always in the front in the car, and Tejashwi Yadav stood behind him… Patna has two MPs, one of whom is me and the other is Misa Bharti. She was nowhere to be seen… Why has Tejashwi… pic.twitter.com/rbgw1PQglp
— ANI (@ANI) September 1, 2025
हाइड्रोजन बम वाले बयान पर पलटवार
राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी तक दुनिया में ये बम नहीं फटा है लेकिन राहुल गांधी इसे फोड़ने की बात कर रहे. सांसद ने कहा कि अगर चुनाव के गणना को लेकर कनार्टक वाला उनका एटम बम था तो वो फुस्स हो गया. वो दिवाली का फटा पटाखा भी नहीं निकला. वहीं चुनाव आयोग पर हमला और वोटर लिस्ट पर छिड़े घमासान की वजह बताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बूथ लूटना और घुसपैठियों को वोटर बनाना है.
