रामनवमी 2025: पटना महावीर मंदिर में रात से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 300 साल पुराना है मंदिर का इतिहास

रामनवमी 2025: पटना हनुमान मंदिर का इतिहास करीब 300 साल पुराना है. रामनवमी पर इसबार करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के जुटान की संभावना है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 6, 2025 6:35 AM

रामनवमी के पावन अवसर पर पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पट खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े. रामलला और भगवान महावीर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. देर शाम से भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर लग गयी थी. भक्तों के जय श्री राम और बजरंगबली के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.

पटना महावीर मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु

श्री रामनवमी का पावन पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के शुभ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस बार रामनवमी पर महावीर मंदिर पटना में चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. मंदिर का पट 22 घंटा खुला रहेगा. जिससे सभी भक्त पूजा-अर्चना कर सकें. दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का निःशुल्क वितरण किया जायेगा. महिला और पुरुषों के लिए अलग पंक्ति बनायी गयी है.

ALSO READ: Video: पटना महावीर मंदिर का Live दर्शन किजिए, रामनवमी पर अद्भुत है हनुमान मंदिर का नजारा

सीसीटीवी से हो रही मॉनिटरिंग

भक्तों की सुविधा के लिए पुजारियों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. मंदिर की ओर से स्वयंसेवक, सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होने व पंक्ति को व्यवस्थित करने के लिए तैनात किये गये है. इनकी संख्या करीब 800 के करीब होगी. सीसीटीवी से भीड़ की मॉनिटरिंग भी होगी.

बेहद प्रसिद्ध है पटना का यह मंदिर

राजधानी मे तो वैसे कई हनुमान मंदिर हैं, लेकिन पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर और पटना सिटी स्थित जल्ला हनुमान मंदिर प्रमुख और प्राचीन मंदिरों में शुमार है. इन मंदिरो की प्राचीनता और धार्मिक महत्व के कारण हनुमान भक्तों के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थल बने हुए हैं.

300 साल पुराना है मंदिर का इतिहास

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पटना ही नहीं बल्कि बिहार का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. यह एक मनोकामना मंदिर है, जहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. मंदिर में भक्तों की बढ़ती संख्या का कारण यही है. वर्तमान में यह देश के विश्व विख्यात मंदिरों में से एक है. यह मंदिर लगभग तीन सौ साल पुराना है. इस मंदिर को 1730 ई. मे स्वामी बालानंद ने स्थापित किया था.