Raksha Bandhan 2025: नीतीश सरकार का बहनों को रक्षा बंधन गिफ्ट, 9 अगस्त को करें फ्री यात्रा

Raksha Bandhan 2025: यह सुविधा राज्यभर में चल रहीं सरकारी सिटी बसों में रक्षाबंधन के दिन लागू रहेगी. इसके अलावा, नई पिंक बसों मेंभी महिलाओं को एक दिन के लिए सफर मुफ्त मिलेगा. यह नियम 9 अगस्त को सुबह 6 बजे से देर शाम तक लागू रहेगा.

By Ashish Jha | August 8, 2025 7:41 AM

Raksha Bandhan 2025: पटना. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नीतीश सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्री मुफ्त रहेगी. वे बिना पैसे खर्च किए अपने भाई को राखी बांधने मायके जा सकेंगी. 9 अगस्त को सभी महिलाएं बिहार के किसी भी मार्ग पर बीएसआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा सभी श्रेणी की बसों साधारण, डीलक्स और वोल्वो में लागू होगी.

पिंक बसों में भी मुफ्त करेंगी यात्रा

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान देना और महिलाओं को सुविधा प्रदान करना है. इससे बहनें अपने भाइयों के पास आसानी से पहुंच सकेंगी और त्योहार को हर्षोल्लास से मना सकेंगी. विशेष रूप से राजधानी पटना में संचालित पिंक बस सेवा में भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. ये बसें सगुना मोड़ से गांधी मैदान और गांधी मैदान से एम्स के बीच चलती हैं.

निगम चलायेंगा अतिरिक्त बसें

राजधानी पटना में भीड़ को देखते हुए निगम ने अतिरिक्त बसों का संचालन करने का निर्णय भी लिया है. साथ ही सभी बस चालकों और परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे महिलाओं की यात्रा के दौरान विशेष ध्यान रखें और योजना का कड़ाई से पालन करें. बीएसआरटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं और रक्षाबंधन को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और यादगार अनुभव बनाएं.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’