राजनाथ सिंह आज पटना में, प्रदेश भाजपा को ज्ञान भवन में देंगे जीत का मंत्र
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी बुधवार को पटना में अपनी कार्यसमिति की बड़ी बैठक करने जा रही है
पटना में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में जुटेंगे 900 से अधिक नेता, चुनावी रणनीति से लेकर बूथ तक की होगी समीक्षा
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी बुधवार को पटना में अपनी कार्यसमिति की बड़ी बैठक करने जा रही है. यह बैठक सुबह 11 बजे से ज्ञान भवन में होगी, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संगठन और चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की जायेगी.
रक्षा मंत्री पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देंगे. कार्यसमिति में करीब 900 से अधिक नेता भाग लेंगे, जिनमें विधायक, सांसद, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चा प्रमुख आदि मुख्य रूप से शामिल हैं. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 11 वर्षों में बिहार को दिये गये योगदान पर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रस्ताव लाया जा सकता है. बैठक में खास जोर बूथ सशक्तिकरण पर रहेगा. भाजपा नेतृत्व आगामी चुनाव में हर बूथ पर मजबूत उपस्थिति चाहता है. पार्टी की रणनीति सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल और सभी सीटों पर एनडीए की जीत के लक्ष्य को लेकर तैयार की जा रही है. बैठक में इस बात पर भी मंथन किया जायेगा कि किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है. और केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को कैसे जन-जन तक पहुंचाया जाए. गौरतलब है कि बिहार में भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. केंद्रीय नेतृत्व राज्य पर नजर बनाए हुए है. केंद्र में नयी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक चार बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. हाल ही में 20 जून को सीवान आये थे. 11 साल के कार्यकल में प्रधानमंत्री का बिहार में 52 वां दौरा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
