Patna NEET Student Death Case: पटना में नीट छात्रा के साथ दुष्कर्म और मौत के 11 दिन बीत चुके हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. SIT लगातार जांच में जुटी हुई है. लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक किसी बड़े ब्रेकथ्रू की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस घटना पर बिहार में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई हैं. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं
तेजस्वी बाहर थे तो अपराध की घटनाएं कम थीं- रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब तेजस्वी यादव बिहार से बाहर थे, तब अपराध की घटनाएं कम थीं. लेकिन उनके लौटते ही राज्य में अपराध बढ़ गया है. रूडी के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है.
शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन
इसी बीच शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचीं. प्रदर्शनकारी महिलाएं हाथों में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की तख्तियां लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करती दिखीं. महिलाओं का साफ कहना है कि जब तक इस हॉस्टल को बुलडोजर से गिराने का नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस हॉस्टल में गंभीर आपराधिक गतिविधियां होती रही हैं, लेकिन प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं.
महिलाओं का आरोप- आरोपी हॉस्टल में है मौजूद
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने यह भी दावा किया कि मृत छात्रा के कथित आरोपी अब भी हॉस्टल परिसर में खुलेआम मौजूद हैं. उनका कहना है कि आरोपी वहीं बैठकर दही-चूड़ा और दूध खा रहे हैं. लेकिन, सरकार और पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही. महिलाओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनलोगों ने कहा कि हॉस्टल के पीछे के दोनों गेट खुले हुए हैं. मुख्य गेट तक को सील नहीं किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी भी दे दी. उनलोगों ने कहा कि जब तक सरकार के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, वे वहां से हटने वाले नहीं हैं.
