करेंट की चपेट में आये राज मिस्त्री की मौत, सड़क जाम

patna news: फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र के चिंहूट गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक मजदूर की मौत हो गयी. गांव में केवल 5 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे 11000 वोल्ट करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर राजमिस्त्री हीरालाल उर्फ हीरा हाजरा (50वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 23, 2025 12:36 AM

फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र के चिंहूट गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक मजदूर की मौत हो गयी. गांव में केवल 5 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे 11000 वोल्ट करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर राजमिस्त्री हीरालाल उर्फ हीरा हाजरा (50वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने शव के साथ एनएच-83 को जाम कर दिया. लोग शव को उठाकर बिजली कार्यालय में ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका. मृतक हीरालाल मोतिहारी के रहने वाले थे जो यहां इस गांव में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे. देर शाम तक बिजली विभाग के अधिकारियों में इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया. ना ही मृतक के परिवार या गांव वालों से जाकर बातचीत की तो नाराज होकर ग्रामीणों ने पुनपुन के पास एनएच 83 हाइवे को जाम कर दिया. बांस-बल्ला लगाकर नेशनल हाइवे को जाम करने से इस मार्ग से गुजर रहे भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर मेनका रानी थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंची और लोगों को समझाया. बताया गया कि मजदूर हीरालाल चिंहूट गांव में एक निर्माणाधीन स्थल पर काम कर रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुज़र रहे 11 हजार वोल्ट के झूलते तार से उसका संपर्क हो गया. करेंट ने उसे अपनी ओर खींच लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है