बिहार के विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा कराने और रिजल्ट देने का समय तय, राजभवन ने जारी किया सर्कुलर

पटना विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन विश्वविद्यालयों के सभी स्नातक सत्र समय पर चल रहे हैं. शेष विश्वविद्यालयों के सत्र देरी से चल रहे हैं.

By Prabhat Khabar | April 25, 2023 11:48 PM

पटना. राजभवन ने विश्वविद्यालयों को लंबित परीक्षा परिणाम और लंबित परीक्षाएं कराने के जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं. राजभवन ने इसके लिए टाइम लाइन तय की दी है. बैठक में बताया गया कि पटना विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन विश्वविद्यालयों के सभी स्नातक सत्र समय पर चल रहे हैं. शेष विश्वविद्यालयों के सत्र देरी से चल रहे हैं. यह जानकारी राजभवन की तरफ से जारी एक परिपत्र में बतायी गयी है.

परिपत्र में बिहार विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया है कि कुलपति को परीक्षा फल प्रकाशन के संदर्भ में पांच अंकों के ग्रेस मार्क्स देने के संदर्भ में कहा गया कि इसमें नियमों का पालन किया जाये. इसके अलावा जयप्रकाश विवि को स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट थ्री के लिए विशेष परीक्षा के संदर्भ में स्पष्ट प्रतिवेदन राज्यपाल सचिवालय भेजने के लिए निर्देश दिये गये.

विश्वविद्यालयों से विमर्श के बाद तय टाइम लाइन

  • बीआरए बिहार विवि -परीक्षा फल प्रकाशन दो माह के अंदर

  • मुंगेर विश्वविद्यालय- स्नातक 2020-23 के पार्ट थ्री की मई में प्रस्तावित परीक्षा अगस्त 2023 तक कराने के निर्देश

  • कवीर कुंवर सिंह विवि – विलंब से चल रहे स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट थ्री का परीक्षा परिणाम सितंबर 2023 तक

  • पूर्णिया विवि- स्नातक सत्र 2022-23 के पार्ट थ्री का परीक्षा परिणाम 31 अगस्त तक

  • तिलकामांझी विवि- विलंबित सत्रों की परीक्षा जून तक

  • मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि- स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट थ्री का परीक्षा परिणाम दस मई तक, स्नातक सत्र 2019-22 और 2020-23 के पार्ट थ्री की संभावित परीक्षा तिथि 10 जून

Also Read: IAS एसोसिएशन ने किया आनंद मोहन की रिहाई के आदेश का विरोध, कहा- बिहार सरकार करे पुनर्विचार
बैठक में नहीं हुआ अंतिम निर्णय

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स की पढ़ाई इसी साल से शुरू हो जायेगी. प्रथम वर्ष के लिए सिलेबस और कोर्स स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए समिति की बैठक मंगलवार को हुई, लेकिन इस मीटिंग में कोई खास निर्णय नहीं हो सका. समिति की बैठक अगले सप्ताह फिर होगी.

Next Article

Exit mobile version