राजभवन कर्मी को कुचला, मौत

एयरपोर्ट थाने के चितकोहरा गोलंबर के पास मंगलवार की सुबह 11 बजे साइकिल सवार 59 वर्षीय राजभवन कर्मी अंसार अहमद को एक वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी.

By KUMAR PRABHAT | January 6, 2026 11:35 PM

संवाददाता, पटना

एयरपोर्ट थाने के चितकोहरा गोलंबर के पास मंगलवार की सुबह 11 बजे साइकिल सवार 59 वर्षीय राजभवन कर्मी अंसार अहमद को एक वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. वह फुलवारीशरीफ के रहने वाले थे और राजभवन में चर्तुथवर्गीय कर्मचारी थे. बताया जाता है कि वह साइकिल से फुलवारीशरीफ स्थित घर से राजभवन जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और भाग गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है