पटना : आपके क्षेत्र में हो गया है जलजमाव, तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत, समस्या का होगा समाधान

पटना नगर निगम का हेल्पलाइन एवं क्यूआरटी एक्टिव है और उनके द्वारा 2 घंटे में स्थिति को बेहतर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर शहर के सभी जगहों का निरीक्षण भी किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | May 1, 2023 1:06 AM

पटना में रविवार को 22.4 मिमी की बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. लेकिन इस बारिश की वजह से से राजधानी पटना के कई मुहल्लों की गलियों में आधा फुट से एक फुट तक पानी जम गया. कई जगह मुख्य सड़कों पर भी एक फुट तक पानी नजर आया. शहर के कई क्षेत्रों में भीषण जलजमाव देखने को मिला. जिसके बाद पटना नगर निगम ने अब लोगों से अपील की है कि अगर उनके इलाके में बारिश के बाद जलजमाव की समस्या है, तो वे 155304 पर अपनी शिकायत दर्ज करें. उनकी समस्या को कुछ घंटों में ही दूर किया जायेगा.

एक्टिव है हेल्पलाइन एवं क्यूआरटी

पटना नगर निगम का हेल्पलाइन एवं क्यूआरटी एक्टिव है और उनके द्वारा 2 घंटे में स्थिति को बेहतर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर शहर के सभी जगहों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. सभी संप हाउस पर कर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से लगातार वाटर लेवल के इनलेट एवं आउटलेट की निगरानी की जा रही है. पंपसेट द्वारा सभी ऐसे स्थलों से जल निकासी की जा रही है जहां अधिक जलजमाव की समस्या है. अबतक 15 मई के बाद पंपसेट की व्यवस्था की जाती रही है. परंतु बरसात को देखते हुए इस वर्ष इसे पहले शुरू किया गया है. 15 मई के बाद स्थाई रूप से इस प्रकार की मशीनें एवं तमाम जल निकासी के उपकरण अंचलों एवं कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे.

बारिश के बाद जलनिकासी देखने सड़क पर उतरीं मेयर

मेयर सीता साहू सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी के साथ बारिश के बाद जलनिकासी की व्यवस्था देखने निकलीं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सैदपुर नाले में जल स्तर को काफी ऊंचा पाया, जो यदि ओवरफ्लो होता तो कई घरों में पानी जा सकता था. नाले में पानी के इतने ऊचे स्तर की वजह जानने जब वह पहाड़ी संप हाउस पहुंचीं, तो मालूम हुआ कि 10 में से पांच पंप ही चल रहे हैं और बाकी मेंटेनेंस में हैं. साथ ही वहां कुएं में गाद भी दिखा. मेयर ने पदाधिकारियों को गाद जल्द निकालने और मरम्मत कराकर जल्द सभी 10 पंपों को चलाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version