पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों को अगले माह से मिलेगी वीआइपी लाउंज व कैफेटेरिया में चाय-नाश्ते की सुविधा

रेलवे के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि शौचालय, कैफेटेरिया व वीआइपी लाउंज की सुविधा के लिए यात्रियों को खर्च करना पड़ेगा. इसके लिए राशि तय की जा रही है.

By Prabhat Khabar | February 21, 2022 9:09 AM

पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों को एक ही भवन में डीलक्स शौचालय, वीआइपी लाउंज व कैफेटेरिया की सुविधा मिलेगी. इसमें यात्री कुछ घंटे फ्रेश हो सकते हैं. चाय-स्नैक्स का भी आनंद मिलेगा. पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर के सामने नये भवन को तैयार करने का काम अंतिम चरण में है. भवन का अगले माह उद्घाटन होने की संभावना है. इसके बाद यात्रियों को सुविधा मुहैया होगी. रेलवे के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि शौचालय, कैफेटेरिया व वीआइपी लाउंज की सुविधा के लिए यात्रियों को खर्च करना पड़ेगा. इसके लिए राशि तय की जा रही है.

रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

नये भवन का निर्माण बीओटी यानी बिल्ड, ऑपरेट व ट्रांसफर तकनीक पर हुआ है. नये भवन का शिलान्यास सांसद रविशंकर प्रसाद सिन्हा ने किया था. पटना जंक्शन के रेलवे के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नये भवन में वीआइपी लाउंज में बैठने के साथ आराम करने के लिए लग्जरी बेड होगा. इसकी बुकिंग तीन से छह घंटे के लिए ही होगी. भवन के ग्राउंड फ्लोर में डीलक्स शौचालय बन रहा है. इसमें पे एंड यूज पर शौच के साथ ही स्नान करने की भी व्यवस्था होगी.

दूसरी मंजिल पर वीआइपी लाउंज

दूसरी मंजिल पर वीआइपी लाउंज बनाया गया है. इसमें रेल यात्री आराम के लिए बेड बुकिंग करा सकते हैं. ट्रेन का इंतजार करनेवाले यात्री अगर वेटिंग हाल में समय बिताना नहीं चाहेंगे तो बेड लेकर परिवार के साथ आराम कर सकते हैं. वीआइपी लाउंज में यात्रियों को मुफ्त इंटरनेट व वाइ-फाइ की सुविधा मिलेगी. पहली व दूसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था है. ग्राउंड फ्लोर पर क्लाॅक रूम बना है. इसमें यात्री अपने सामान रख कर बाहर कहीं घूम सकते हैं.

Also Read: Bihar News: बिना कातिब या वकील के भी हो जायेगी रजिस्ट्री, जिला निबंधन कार्यालय में हेल्प डेस्क शुरू

Next Article

Exit mobile version