Patna News : पहलगाम हमले में शामिल आतंकी के जारी स्केच जैसे शख्स की सूचना पर अपार्टमेंट में छापा, दो को उठाया

पहलगाम हमले में शामिल आतंकी के जारी स्केच जैसे दो शख्स की सूचना पर पटना पुलिस ने एक अपार्टमेंट में छापेमारी की है और दो लाेगों को उठा लिया, जिन्हें सत्यापन करने के बाद छोड़ दिया गया.

By SANJAY KUMAR SING | April 26, 2025 1:29 AM

संवाददाता, पटना : पहलगाम हमले में शामिल आतंकी के जारी स्केच जैसे दो शख्स की सूचना पर पटना पुलिस ने गुरुवार की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में छापेमारी की है. पुलिस छापेमारी कर ही रही थी कि अचानक बुलेट से दो शख्स अपार्टमेंट में आते दिखे. मिली इनपुट के अनुसार दोनों की पहचान कर पुलिस ने दोनों को देर रात उठा लिया. फ्लैट की चाबी को जब्त कर उन्हें थाना लाया गया. पूछताछ में पता चला कि दोनों शख्स दरभंगा के रहने वाले हैं और पटना में कपड़े का कारोबार करते हैं. सत्यापन के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सूचना पर जांच की गयी थी. किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली. मोबाइल से किसी से बात करने के दौरान वह अपना लोकेशन बता रहा था व फोटो खींच कर दोस्त को भेज रहा था. मोबाइल की जांच की गयी, तो सही पाया गया.

सीसीटीवी में डाकबंगला पर वीडियो बनाते दिखा

दरअसल, आइबी को सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के जारी स्केच जैसा दो शख्स डाकबगंला समेत अन्य इलाकों में घूम-घूम कर वीडियो बना रहे हैं. बाइक की तस्वीर भी आइबी को दी गयी. सूचना मिलते ही कई थानों की एक टीम सीसीटीवी कैमरों की जांच करने लगी. सीसीटीवी में इनपुट के अनुसार शख्स वीडियो बनाता दिख रहा था. यह देख कर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद टीम सीसीटीवी से छानबीन करते हुए अपार्टमेंट में पहुंची, जहां बाइक भी दिख गयी. इतने में सीसीटीवी में दिखने वाला शख्स बुलेट बाइक से

अंदर आते दिखा, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया और थाने लेकर चली आयी.

दरभंगा पुलिस ने घर पर जाकर किया सत्यापन

हिरासत में लिये गये संदिग्ध से देर रात करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गयी. पूछताछ में पता चला कि वह दरभंगा का रहने वाला है. इसके बाद दरभंगा के आला अधिकारियों ने स्थानीय थाना की मदद से घर पर पहुंच घंटों पूछताछ की गयी. देर रात दरभंगा पुलिस ने सत्यापन कर पूरी जानकारी दी, जिसके बाद दोनों युवकों को छोड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है