उर्वरकों की कालाबाजारी के विरुद्ध छापा मारें एसडीओ- डीएम

उर्वरकों की कालाबाजारी के विरुद्ध डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी एसडीओ को नियमित छापामारी अभियान चलाने को कहा है.

By DURGESH KUMAR | June 21, 2025 1:00 AM

संवाददाता, पटना उर्वरकों की कालाबाजारी के विरुद्ध डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी एसडीओ को नियमित छापामारी अभियान चलाने को कहा है. शुक्रवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक में भाग लेते हुए उन्होंने कृषि, आत्मा, पशुपालन, गव्य विकास, उद्यान, मत्स्य, नलकूप, कैनाल इत्यादि के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर किसानों के लिए सरकार की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयान करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला में वर्षापात, फसल आच्छादन, उर्वरक की मांग एवं उपलब्धता, राजकीय नलकूपों की स्थिति, यांत्रीकरण, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, उद्यान, आत्मा, सांख्यिकी सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तृत समीक्षा की गयी. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को वर्षापात के आंकड़ों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी को प्रखंडवार फसल आच्छादन पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल को नलकूपों की क्रियाशीलता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. बैठक से कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल अनुपस्थित थे. इसलिए उनके कार्यों की विस्तार से समीक्षा नहीं हो पायी. मामले में जिलाधिकारी द्वारा उनका शुक्रवार का वेतन अवरूद्ध रखते हुए स्पष्टीकरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है